बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कृष्णन विनोद चंद्रन ने उनको शपथ दिलाई.
केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज बिहार के 42वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में काफी प्रतिभा है. बिहार के लोग काफी ऊर्जावान हैं. देश में बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए जो भी संभव होगा, वह जरूर करेंगे.