Breaking News

दुकानदारों को फिर से चेतावनी, नहीं तो सीधे थाने में होगी FIR दर्ज

श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक घोषित की नो टॉलरैंस रोड पर पुलिस ने दोबारा एक्शन लिया है। इससे पहले भी पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी थी लेकिन पुलिस की चेतावनी का कोई असर न पड़ने पर पंजाब केसरी ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच फिर से इस रोड पर कार्रवाई की।

shopkeeprs jalandhar

इंस्पैक्टर रशमिंदर सिंह और सुखजिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तरफ से अनाउंसमैंट भी करवाई गई तथा सड़क पर कब्जे न करने के अपील की गई। पुलिस ने गलत ढंग और यैलो लाइन के बाहर खड़े वाहनों के स्टीकर चालान भी काटे। इसके अलावा काफी समय से खड़ी एंबुलैंस को इंपाउंड किया जो हिमाचल प्रदेश की थी। इंस्पैक्टर रशमिंदर सिंह ने कहा कि जिन दुकानदारों या फड़ी वालों को दो बार नोटिस दिए गए हैं उन्हें दोबारा से नोटिस जारी नहीं किए जाएं, सीधे थाने में एफ.आई.आर. करने की सिफारिश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों को वाहन, सामान और साइन बोर्ड सड़क पर लगाने से मना किया गया है। कुछ साइन बोर्ड उन्होंने अंदर भी करवाए हैं और उन्हें भी चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक रोड पर पुलिस की नजर रहेगी और किसी ने भी वहां कब्जे करने की कोशिश की तो बनती कार्रवाई की जाएगी।