Wednesday , February 12 2025
Breaking News

अमिताभ बच्चन ने बेचा अपना अपार्टमेंट, चार साल में कमाया करोड़ों का मुनाफा

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई के ओशिवारा में बना अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच दिया है। इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एक्टर ने ये प्रॉपर्टी साल 2021 में लगभग 31 करोड़ रुपये में खरीदी थी। आइए आपको बताते हैं कि चार साल में इस प्रॉपर्टी की कीमत कितनी बढ़ी और अमिताभ बच्चन ने ये प्रॉपर्टी कितने करोड़ रुपये में बेची।

कितने में बेचा अपार्टमेंट?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार साल में इस प्रॉपर्टी की कीमत 168 फीसदी बढ़ गई है। जब साल 2021 में अमिताभ बच्चन ने ये अपार्टमेंट खरीदा था तब उन्होंने इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को 10 लाख रुपये के मासिक किराए पर दिया था। वहीं चार साल बाद उन्होंने इसे लगभग 83 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह सौदा जनवरी 2025 में रजिस्टर हुआ। इसमें 4.98 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस लगी। मतलब अमिताभ ने ये प्रॉपर्टी बेचकर लगभग 52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

 

अमिताभ बच्चन के इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट का क्षेत्रफल लगभग 529.94 वर्ग मीटर और कार्पेट एरिया लगभग 5,185.62 वर्ग मीटर है। इसके साथ एक बड़ी छत और 6 मैकेनाइज्ड कार पार्किंग की जगह भी है।

अमिताभ ने इन जगहों पर भी किया है इनवेस्ट
इस प्रॉपर्टी के अलावा अमिताभ बच्चन के पास अंधेरी वेस्ट में तीन कमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं। उन्होंने ये प्रॉपर्टीज लगभग 60 करोड़ रुपये में खरीदी थीं। इसके अलावा, साल 2023 में उन्होंने उसी बिल्डिंग में लगभग 29 करोड़ रुपये में फैली चार यूनिट्स भी खरीदी थीं।