अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ जांच करने वाले न्याय विभाग (Justice Department) के कई वकीलों को हाल ही में नौकरी से निकाल दिया गया था। न्याय विभाग के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप की गाज एफबीआई (FBI) पर गिरने की आशंका है। दरअसल 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुई हिंसा की जांच करने वाले एफबीआई एजेंट्स को नौकरी से निकाला जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही संकेत दिए थे कि वे सत्ता में आने के बाद न्याय विभाग और एफबीआई के खिलाफ कार्रवाई करेंगे क्योंकि इन दोनों विभाग ने बाइडन प्रशासन के दौरान उनके खिलाफ काम किया था।
एफबीआई एजेंट्स की बनाई जा रही लिस्ट
ट्रंप ने आरोप लगाया है कि एफबीआई एजेंट्स ने उनके घर की तलाशी के अदालती आदेश का गलत इस्तेमाल किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्याय विभाग का अंतरिम नेतृत्व उन अधिकारियों की सूची तैयार कर रहा है, जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई की। माना जा रहा है कि इन एजेंट्स को नौकरी से निकाला जा सकता है। साल 2021 में डोनाल्ड ट्रंप के जो बाइडन के सामने हार के बाद 6 जनवरी को लोगों की भीड़ ने यूएस कैपिटल पर हमला कर दिया था। न्याय विभाग और एफबीआई ने दंगाइयों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक राष्ट्रपव्यापी अभियान चलाया और इसके लिए अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी आपराधिक जांच हुई। कैपिटल हिल दंगे में 1580 से अधिक लोगों पर आरोप तय किए गए और करीब 1270 लोगों को दोषी ठहराया गया।
न्याय विभाग में भी हो चुका है बदलाव
इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने न्याय विभाग के कई वकीलों को नौकरी से निकाल दिया गया है। जिन वकीलों को नौकरी से निकाला गया, उनमें वो लोग शामिल हैं, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक जांच की थी। इस कदम से माना जा रहा है कि जो अधिकारी राष्ट्रपति के प्रति वफादार नहीं हैं, उन्हें प्रशासन से हटाया जा रहा है। नौकरी से निकाले जा रहे अधिकारियों के अलावा कई अधिकारी ऐसे भी हैं, जो ट्रंप की जीत के बाद स्वेच्छा से नौकरी से इस्तीफा दे रहे हैं। न्याय विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि कार्यवाहक अटॉर्नी जनरल जेम्स मैकहेनरी ने न्याय विभाग के कई अधिकारियों को नौकरी से निकाला है, जो राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ कार्रवाई में शामिल थे।