लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Smartphone Upgrade Days सेल शुरू हो गई है। 12 नवंबर से शुरू हुई यह सेल 15 नवंबर तक चलेगी और इस दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक OnePlus, Xiaomi, Samsung, iQOO, Oppo और Realme जैसे ब्रैंड्स के डिवाइसे बड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कई बैंक ऑफर्स का फायदा भी ग्राहकों को दे रहा है। इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए फोन खरीदते वक्त बैंक ऑफ बड़ौदा या उिर फेडरल बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करना होगा और 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट फोन की कीमत पर दिया जाएगा।
सैमसंग स्मार्टफोन्स पर डील्स
सेल में Samsung Galaxy M13 को 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में बैंक कार्ड्स पर मिलने वाला 1,000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है। इसके अलावा Samsung Galaxy M53 5G और Samsung Galaxy M32 Prime को क्रम से 21,999 रुपये और 11,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। प्राइम मॉडल के साथ अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
इसी तरह Samsung Galaxy M33 5G और Samsung Galaxy S20 FE 5G को क्रम से 14,999 रुपये और 28,740 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है।
शाओमी स्मार्टफोन्स पर डील्स
Redmi Note 11T 5G को सेल के दौरान 16,999 रुपये और Redmi 10 Power को 11,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इनके अलावा Redmi 9 Activ, Redmi Note 11 और Redmi K50i को क्रम से 8,550 रुपये; 12,499 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।
वनप्लस स्मार्टफोन्स पर डील्स
अमेजन पर चल रही सेल में OnePlus Nord CE2 और OnePlus 10R Prime को 23,499 रुपये और 29,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।