Breaking News

पहलगाम हमले के बाद पंजाब में अलर्ट: बाॅर्डर पर हलचल पर तुरंत मारी जाएगी गोली

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी हो गई है। पंजाब पुलिस की टीमें भी लगातार पूरे जिले में गश्त कर रही हैं। जगह-जगह पर नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है।

खुफिया एजेंसियों को मिले आतंकी गतिविधियों के इनपुट के बाद सभी जगह बीएसएफ ने अपनी क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया है। बॉर्डर पर किसी भी तरह की हलचल मिलने पर तुरंत गोली मार दिए जाने के आदेश जारी हुए हैं।

बॉर्डर के साथ लगते हुए गांवों में गश्त तेज
पंजाब पुलिस की टीमों के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों की ओर से बॉर्डर के साथ-साथ लगते गांव में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही घोषणा भी करवाई जा रही है कि गांव वालों को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस और बीएसएफ के जवानों को बताया जाए। गांव के लोगों को भी पूरी तरह से अलर्ट रहने की अपील की गई है।

बीएसएफ ने सीमा पर लगे हाई-टेक सर्विलांस कैमरे, नाइट विजन उपकरण और मोशन सेंसर्स को भी एक्टिव कर दिया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर का कहना है कि अतिरिक्त फोर्स को शहर में तैनात कर दिया है और शहर को आने-जाने वाले हर एक पॉइंट पर नजर रखी जा रही है। शहर के बाहर से आने वाली हर एक गाड़ी को भी अच्छे से चेक किया जा रहा है। संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।