AIIMS MSc Nursing 2021 Result: नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS),ने एमएससी नर्सिंग 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। एम्स ने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर घोषित किया है। नतीजों की राह देख रहे छात्र-छात्राएं पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजों की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी स्कोर चेक कर सकते हैं।
एम्स एमएससी नर्सिंग 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं। इसके बाद ‘अकादमिक’ टैब पर क्लिक करें और पाठ्यक्रम का चयन करें। इसके बाद अब ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें। अब ‘एम्स एमएससी नर्सिंग 2021 का परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने परिणाम पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा। Ctrl+F टैब का उपयोग करके रोल नंबर खोजें और परिणाम सत्यापित करें। इसके बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
बता दें कि एम्स नर्सिंग परीक्षा 27 जून, 2021 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। एम्स दिल्ली देश भर के सात संस्थानों में एमएससी नर्सिंग के 124 सीटें प्रवेश देता है। एम्स एमएससी नर्सिंग 2021 रिजल्ट में कुल 883 उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। इसमें अनारक्षित वर्ग 272, एसटी, 31, एससी 128, ओबीसी 320, ईडब्लूएस 88, पीडब्लूबीडी 2 के उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।