Breaking News

जलंधर से मजबूत हो रही AAP… एक और पार्षद ने थामा पार्टी का दामन

 नगर निगमों चुनाव के बाद मेयर की खींचातान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। निगम चुनाव परिणाम सामने आने के बाद शहर में पार्टियों में दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी बीचे एक और पार्दष के आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की खबर सामने आई है।

कांग्रेस पार्टी के बाद अब भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा से चुनाव जीतने वाले पार्षद ने आम आदमीं पार्टी ज्वाइन कर ली है, जिसके बाद अब मेयर बनने के राह खुल चुके है। मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर वेस्ट में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के करीबी अयूब खान की पत्नी शबनम ‘आप’ में शामिल हो गई हैं। शबन वार्ड नंबर 41 से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीती थी।

चुनाव जीतने के बाद उन्होंने गत रात्रि पार्टी करके शीतल अंगुराल को चीफ गेस्ट बुलाया था। आज वह आम आदमीं पार्टी में शामिल हो गए। शबनम के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से अब मेयर हाउस बनने में 44 का आंकड़ा पहुंच चुका है। बता दें कि आज सुबह कांग्रेसी पार्षद मनमीत कौर ने आम आदमी पार्टी दामन थाम लिया है। पार्षद मनमीत कौर वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस टिकट पर जीती थी। इससे पहले गत रात वार्ड-81 आजाद पार्षद सीमा रानी व वार्ड-65 से कांग्रेस की पार्षद परवीन वासन ने आम आदमी पार्टी  ज्वाइन कर ली थी।