भगवंत मान की आप सरकार ने आज एक और गारंटी को पूरा कर दिया है। पूरे पंजाब में अब ऑनलान और सस्ती रेत मिलेगी। सीएम भगवंत मान ने आज लुधियाना के गोरसिया कादरबख्श में रेत खड्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 16 रेत खड्डों को जनता के लिए खोल दिया है। अगले महीने तक इन ऑनलाइन खड्डों की संख्या 50 तक कर दी जाएगी।
सी.एम. मान द्वारा आज लुधियाना से सस्ती रेत योजना शुरू की गई है। उन्होंने पब्लिक माइनिंग साइट की शुरूआत की है। राज्य में अब साढ़े 5 प्रति क्यूबिक फीट के हिसाब से रेत मिलेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वह दोबारा पंजाब को पंजाब बनाएंगे।
भगवंत मान ने कहा कि सरकार बनने से पहले लोगों को गारंटी दी थी कि रेत माफिया को खत्म करेंगे। अब लोगों को ऑनलाइन रेत मुहैया करवाने की शुरुआत कर दी गई है। चुनाव से पहले वादे नहीं गारंटियां दी थी जिन्हें पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जिन खड्डों को किया जा रहा है इन पर जेसीबी या टिप्पर माफिया आदि नहीं चलेगा। ये लोगों का पंजाब है, लोग खुद अपने ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर आएं और खुद रेत साढ़े 5 रुपए फीट के हिसाब से लेकर जाएं। इन खड्डों पर माफिया को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। इन खड्डों पर किसी तरह की कोई गुंडापर्ची नहीं लगने देंगे। यदि कोई इस तरह की हरकत करता है तो तुरंत एक्शन प्रशासन लेगा।