पंजाब के मोगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां शनिवार देर हाईवे पर बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी के अनुसार रात करीब 10.30 बजे मोगा कोटकपूरा हाईवे पर स्थित भोले के ढाबे के सामने बच्चों को जीरकपुर में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद वापस कोटकपूरा लेकर आ रही एक जीप की आगे जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने आ रही तेज रफ्तार स्विफट गाड़ी के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ढाबे में बैठे लोग और स्टाफ घबरा गए और दौड़कर सड़क पर आए। उन्होंने बताया कि टक्कर होने के बाद आई आवाज बम ब्लास्ट जैसी थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं गाड़ियों के चालकों के घायल होने के साथ-साथ स्कूली बच्चों के भी चोटे आई। हादसे के कारण सभी बच्चे बुरी तरह से घबराए हुई थे, लेकिन भगवान का शुक्र है कि इस घटना में किसी की कीमती जान नहीं गई। सभी बच्चों की जिंदगियां सुरक्षित थी। वहीं सहायक थानेदार प्रितपाल सिंह ने बताया कि उनकी ओर से घटना की जांच की जा रही है।