Breaking News

रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत, फूट-फूट कर रो रहा परिवार

रोजी-रोटी के लिए विदेश गए पंजाबी की मौत होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, बाबा बकाला साहिब तहसील के गांव सठियाला से इकबाल सिंह दुबई गया था।

इकबाल सिंह दुबई के शारजाह शहर में काम करता था, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी  मौत हो गई। मृतक का शव एयरलाइन से अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां उसके पैतृक गांव में उसका संस्कार किया गया। बता दें कि मृतक शादीशुदा था और उसका 4 साल का बेटा भी है, फिलहाल इस घटना से परिवार सहित इलाके में शौक की लहर है।