गोहाना में बरोदा रोड पर लकड़ी के आरा मिल में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंची है और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश जा रही कर रही है।
आग इतनी भयंकर थी कि आस-पास के मकानों तक भी खतरा बना हुआ है। पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी मौके पर मौजूद है। आग लगने से लकड़ी के आरे में लाखों की लकड़ी जल गई है।

पुलिस को सुबह सूचना मिली कि बरोदा रोड पर भूषण लकड़ी आरे पर सुबह के समय अचानक आग लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन को आग लगने के बारे सूचित किया। आग की सूचना पाकर अग्निशमन की कई गाड़ियां आग को बुझाने मौके पर पहुंची। जब तक अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची तो आग ने भयंकर रूप धारण कर किया था। आग की लपटें भयानक रूप से उठ रही थी। आग की लपटों को देखकर आसपास के मकानों में रह रहे लोग दहशत में दिखाई दिए क्योंकि आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के मकानों में पहुंचने का अंदेशा है।

वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक के करीबन 5 बजे के आस-पास आग लगी है। साथ में बैंक्वेट हॉल भी था। वहां भी एसी और अन्य सामान जलकर खाक हो गया है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक के लाखों रुपए की लकड़ी यहां पर लगा रखी हुई थी और लकड़ी के कारोबार का पिछले काफी सालों से कम हो रहा था। गलियां तंग होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का पहुंचना भी काफी मुश्किल हुआ है।