संसद के बजट सत्र का दूसरा दौर जारी है। मंगलवार को संसद के दोनों सदनों (Loksabha Rajya Sabha) की कार्रवाई बहुत अहम होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों भारत की ओर से अनजाने में पाकिस्तान में दागी गई मिसाइल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान देंगे। इस मसले पर पाकिस्तान हल्ला कर रहा है, हालांकि भारत ने तत्काल अपनी चूक मान ली थी। वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी संसद में उठा है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी पर चलाए गए ऑपरेशन गंगा पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर संसद में बयान देंगे। इस बीच, आज दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक होना है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा।
सदन में द कश्मीर फाइल्स का मुद्दा उठा
इससे पहले सोमवार को सदन में द कश्मीर फाइल्स फिल्म को प्रतिबंधित करने के साथ ही उसे देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग उठी। बसपा के दानिश अली ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स हो गुजरात फाइल्स जो फिल्म नफरत की भावना पैदा करती हो, उस पर रोक लगनी चाहिए। वहीं, भाजपा जमयांग सेरिग नामग्याल और जदयू के सुनील कुमार पिंटू ने फिल्म को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग की।