आईपीएल-2022 मेगा नीलामी (IPL 2022 Mega Auction) से पहले एक नाम को लेकर बड़ी चर्चा थी और वो हैं जेसन होल्डर (Jason Holder). वेस्टइंडीडज के इस धुरंधर ऑलराउंडर पर सभी की नजरें थीं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तो पहले ही ट्वीट करते हुए बता दिया था कि होल्डर पर उसकी नजरें हैं.
हालांकि इस टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. इस खिलाड़ी के लिए नीलामी के पहले दिन शनिवार को जमकर जंग हुई. उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने बोलियां लगाईं. चार टीमों ने होल्डर पर बोलियां लगाईं लेकिन सफलता मिली लखनऊ टीम को. इस टीम ने होल्डर को 8.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है.
होल्डर उन खिलाड़ियों में से थे जिनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ थी. इस लिहाज से आईपीएल 2022 ऑक्शन में उन्हें आठ गुना से ज्यादा पैसे मिले. होल्डर का अभी तक का आईपीएल करियर देखा जाए तो उन्होंने कुल 26 मैच खेले हैं और 189 रन बनाने के साथ-साथ 35 विकेट अपने नाम किए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की शुरुआत
होल्डर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने होल्डर को 2013 में 20,000 डॉलर में खरीदा था. चेन्नई के लिए होल्डर ने छह मैच खेले लेकिन वह सिर्फ दो विकेट ही ले पाए जबकि बल्लेबाजी में वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.
अगले सीजन सराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. इस सीजन सनराइजर्स ने उन्हें सिर्फ एक मैच ही खिलाया. इस एक मैच में उन्होंने 16 रन बनाए और एक विकेट लिया. 2015 में वह आईपीएल नहीं खेले. 2016 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. होल्डर ने इस सीजन टीम के लिए चार मैचों में शिरकत की और दो विकेट लिए. बल्ले से उन्होंने इन चार मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए.
2020 में लौटे सनराइजर्स
2017 से 2019 तक होल्डर आईपीएल से नदारद रहे. 2020 में उन्होंने वापसी की और लौटकर सनराइजर्स में आए. इस सीजन टीम के लिए होल्डर ने सात मैच खेले और 66 रन बनाए. वह हालांकि गेंद से अच्छा योगदान देने में सफल रहे. सात मैचों में उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे. 2021 में होल्डर ने सनराइजर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. वह आठ मैच खेले और कुल 85 रन बनाने में सफल रहे. गेंद से उन्होंने कमाल किया. पिछले सीजन होल्डर ने कुल 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.