उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं के रोजगार और कानून व्यवस्था पर विशेष फोकस किया है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस मौके पर कहा कि हम ‘लव जिहाद’ के कानून (Love Jihad Law) में संशोधन कर इसे सख्त बनाएंगे, जिसमें 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान भी शामिल है. इसके साथ युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां (Employment to Youth) देने का भी ऐलान किया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने देहरादून में उत्तराखंड बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी ने प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह पत्र जारी किया है. इससे उत्तराखंड का विकास निश्चित है. घोषणा पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरियां देंगे… यह ‘दृष्टि पत्र’ राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का एक विजन है.
महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों का ऐलान
सीएम ने साथ ही कहा कि ‘लव जिहाद’ के कानून में संशोधन कर इसे सख्त बनाएंगे, जिसमें 10 साल के कठोर कारावास का प्रावधान भी शामिल है. घोषणा पत्र के मुताबिक महिला थानों की संख्या को दोगुना करते हुए 100 महिला पेट्रोलिंग कारों की शुरुआत की जाएगी. उधमसिंह नगर और हरिद्वार में तीन नई सशस्त्र पुलिस बटालियन बनाई जाएंगी.
पूर्व सैनिकों को 5 लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर
इसमें पूर्व सैनिकों को 5 लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर देने का ऐलान किया गया है. वहीं गरीब घरों की महिलाओं को एक वर्ष में 3 निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेंडर दिए जाने का वादा किया गया है. घोषणा पत्र के मताबिक ‘सुरक्षित देवभूमि’ के तहत भाजपा सरकार में भूमि पर अवैध कब्जा होने के कारण हो रहे हो एवं जनसंख्या परिवर्तन से संबंधित विषयों की जांच और समाधान के लिए हर जिले में एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा. वहीं हिमा प्रहरी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों व युवाओं को सीमावर्ती जिलों में बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.