दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की उन टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने न केवल हिंदी सिनेमा बल्कि हॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है. दीपिका पादुकोण का आज जन्मदिन है और वह 36 साल की हो गई हैं. दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं. हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शुमार दीपिका पादुकोण की नेट वर्थ सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति करीब 110 करोड़ रुपये है. दीपिका की ज्यादातर कमाई उनकी फिल्मों और ब्रैंड एंडोर्समेंट से होती है.
रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि दीपिका प्रत्येक फिल्म का 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह ब्रैंड एंडोर्समेंट की भी काफी मोटी रकम लेती हैं. ब्रैंड एंडोर्समेंट की दीपिका की लिस्ट में कैलॉग्स, ब्रिटानिया, नेसकैफे, एडिडास, लेवाइस जैसे कई प्रमुख ब्रैंड शामिल हैं.
दीपिका की प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई में उनके पास दो फ्लैट हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक फ्लैट उन्होंने शादी से पहले 2010 में लिया था और एक फ्लैट उन्होंने रणवीर सिंह के संग मिलकर लिया था.
इतना ही नहीं, दीपिका को गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास ऑडी, मर्सेडीज और रेंज रोवर है. इसके अलावा, टाइम्स नाउ हिंदी के अनुसार, दीपिका ने कई स्टार्टअप्स में भी निवेश किया हुआ है, जैसे कि ब्लू स्मार्ट और ड्रम्स फूड.