जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप (James Webb Space Telescope) ने अंतरिक्ष में अपनी चमकदार पतंग जैसी आकृति को ले लिया है. वर्तमान में टेलिस्कोप पृथ्वी से आठ लाख किमी दूर है. पिछले हफ्ते इसने अपने सनशील्ड को तैनात किया. हालांकि, इंजीनियरों ने इसके पांच लेयर वाले कवर को खोलने में देरी करने का फैसला किया है.
NASA की टीम ने स्पेस में टेलिस्कोप के व्यवहार के बारे में अधिक जानने के दौरान इसके पॉवर सिस्टम को अनुकूलित करने पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. सोमवार को जेम्स वेब की सनशील्ड को खोलने की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी.
टेलिस्कोप के प्रमुख सिस्टम इंजीनियर माइक मेंजेल ने कहा, हमने वेब टेलिस्कोप के डिजाइन, विकास और टेस्टिंग पर 20 साल का वक्त दिया है. हमारे पास ये देखने के लिए एक हफ्ते का समय है कि टेलिस्कोप वास्तव में स्पेस में कैसा व्यवहार करती है. एक बार स्पेसक्राफ्ट के उड़ान भरने के बाद उसके बारे में जानकारी हासिल करना सामान्य चीज है. हम अभी यही कर रहे हैं.
टेलिस्कोप के प्रमुख सिस्टम इंजीनियर माइक मेंजेल ने कहा, हमने वेब टेलिस्कोप के डिजाइन, विकास और टेस्टिंग पर 20 साल का वक्त दिया है. हमारे पास ये देखने के लिए एक हफ्ते का समय है कि टेलिस्कोप वास्तव में स्पेस में कैसा व्यवहार करती है. एक बार स्पेसक्राफ्ट के उड़ान भरने के बाद उसके बारे में जानकारी हासिल करना सामान्य चीज है. हम अभी यही कर रहे हैं.
NASA ने कहा कि टीम टेलिस्कोप की अनफोल्डिंग प्रोसेस में अगला प्रमुख तैनाती कदम उठाने के लिए स्थिति का विश्लेषण कर रही है. वे ये सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि अनफोल्डिंग प्रोसेस के लिए मोटर ऑपरेशन के शुरू होने पर निर्धारित तापमान पर रहे.
जेम्स वेब टेलिस्कोप को 24 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. इसके जरिए 13 बिलियन प्रकाशवर्ष दूर तक देखने का टारगेट रखा गया है. ये ब्रह्मांड के रहस्यों को खोलेगा. जहां हबल टेलिस्कोप पृथ्वी के पास ही चक्कर लगा रहा है. लेकिन जेम्स वेब टेलिस्कोप पृथ्वी और चांद से दूर लॉकेट किया जाएगा.