Breaking News

मार्केट में जल्‍द आ रही Jawa की ये दमदार बाइक, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी जावा (Jawa) रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। जावा, रॉयल एनफील्ड की बाइक रॉयल एनफील्ड मीटियर (Royal Enfield Meteor) को टक्कर देने के लिए नई बाइक ला रही है।

टेस्टिंग के दौरान आई नजर
जावा की यह बाइक टेस्टिंग के दौरान नजर आई। इस बाइक में अलॉय वील्ज दिए गए हैं। Jawa Perak में 334cc इंजन दिया जा सकता है। बाइक में लो सीट हाइट, रिलैक्स्ड राइडिंग पॉस्चर दिया गया है।

जावा की अपकमिंग क्रूजर बाइक के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो स्पाई इमेज के मुताबिक इसमें राउंड हेडलैंप, रियर व्यू मिरर्स, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और चौड़ा रियर फेंडर देखने को मिलेगा। इसकी सीट भी चौड़ी और कंफर्टेबल होगी। जावा अपनी क्रूजर बाइक को 350 सीसी के इंजन के साथ पेश कर सकती है। ज्यादातर संभावना है कि अपकमिंग जावा क्रूजर बाइक में ट्रिपर नैविगेशन भी देखने को मिले, क्योंकि इस सेगमेंट की बाइक के लिए यह फीचर जरूरी हो गया है। जावा की इस बाइक को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका हालिया लॉन्च New Bajaj Dominar 400 के साथ ही Honda H’Ness CB350 जैसी बाइक्स से भी मुकाबला होगा।