फिनलैंड की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी नोकिया अपने नई प्रोडक्ट्स की पेशकश करती रहती है. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर नोकिया के अपकमिंग वेरिएंट को स्पॉट किया गया है. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है. दरअसल, छह वेरिएंट TA-1418, TA-1404, TA-1412, TA-1415, TA-1405 और TA-1401 के साथ एक नया Nokia स्मार्टफोन FCC में दिखाई दिया है. इसके दो वेरिएंट TA-1404 और TA-1412 के FCC सर्टिफिकेशन से इसके डिजाइन, कैमरा और स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूरी जानकारी का पता चलता है.
पहले डिजाइन की बात करें तो पीछे की तरफ नया कैमरा मॉड्यूल साफ तौर पर देखा जा सकता है. यह Nokia N1530DL के रूप में पहले लीक हुए Nokia स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल में से एक के समान है. चूंकि Nokia N1530DL नाम वाला वेरिएंट इसे यूएस-एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन बनाता है, इसलिए यह TA-1418, TA-1404, TA-1412, TA-1415, TA-1405 और TA-1401 का दूसरा वेरिएंट हो सकता है.
FCC सर्टिफिकेशन में सामने आए स्पेसिफिकेशंस
अब, TA-1404 और TA-1412 के FCC सर्टिफिकेशन में कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार, कैमरा मॉड्यूल में 50 MP का मुख्य कैमरा हो सकता है. इस ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल में अन्य दो कैमरे 2MP के होंगे. फ्रंट कैमरा 8MP यूनिट होगा.
TA-1404 डुअल-सिम संस्करण होगा और 4GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. TA-1412 सिंगल-सिम वर्जन होगा और 3GB रैम + 64GB, 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. बैटरी की क्षमता 4900 एमएएच बताई गई है. नए Nokia स्मार्टफोन के लिए बैटरी मॉडल WT341 है.
यूनिसोक प्रोसेसर से लेस होंगे नए स्मार्टफोन
छह वेरिएंट के यह तो बिल्कुल स्पष्ट है कि कंपनी ग्लोबल स्तर पर अपने स्मार्टफोन को रोलऑउट करेगा. प्रमाणन से यह भी पता चलता है कि यह स्मार्टफोन एक यूनिसोक प्रोसेसर से संचालित होगा जिसका इस्तेमाल अब तक केवल नोकिया स्मार्टफोन की सी-सीरीज में किया गया है.
Nokia T20 को पावर देने वाले Unisoc T610 प्रोसेसर का इस्तेमाल Realme C25Y में किया गया है जो 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है. तो, शायद इस स्मार्टफोन में एक ही प्रोसेसर होगा, यह देखते हुए कि नोकिया मोबाइल एक ही प्रोसेसर को कई डिवाइस में कैसे इस्तेमाल करता है.