महाराष्ट्र के पर्यटन, पर्यावरण और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को धमकी भरे संदेश (Threatening Messages) भेजने (Sending) के आरोप में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बेंगलुरु (Bengaluru) के एक युवक (Youth) को गिरफ्तार किया (Arrested) है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान जयसिंह राजपूत के रूप में हुई है। आरोपी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को फोन किया था।पुलिस ने कहा कि आरोपी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का प्रशंसक था। उसने 8 दिसंबर को आदित्य को फोन किया था। जब उसके कॉल का जवाब नहीं मिला तो उसने धमकी भरे मैसेज भेजे।
आरोपी को मुंबई साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रांसिट रिमांड पर मुंबई ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने उस पर मानहानि, जान से मारने की धमकी और गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज किया है और उन्होंने आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत भी मामला दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।