Breaking News

सरयू नहर परियोजना का तीन चौथाई काम सपा सरकार में ही पूरा हो गया था – अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व सीएम (Former CM) और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया है कि सरयू नहर परियोजना (Saryu Canal Project) का तीन चौथाई काम (Three fourth work) समाजवादी पार्टी की सरकार (SP government) में पूरा हो गया था (Was Completed), लेकिन इस परियोजना के बाकी बचे कार्य को पूरा कराने में भाजपा सरकार ने पांच साल का समय लगा दिया, वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए उन्हें ‘क्रेडिटजीवी’ करार दिया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर रहा, ”सपा के समय तीन-चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए।” अखिलेश यादव ने आगे कहा कि 22 में फिर सपा का नया युग आएगा और विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा, वहीं यूपी भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जनसभा में उमड़े जनसैलाब की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ” बलरामपुर में उमड़े इस जनसैलाब का विश्वास झूठा श्रेय लेने की हड़बड़ी करने वाले ‘क्रेडिटजीवियों’ पर भारी है।”

सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा । योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”1972 में सरयू नहर परियोजना को मंजूरी मिली थी, लेकिन तब से ये परियोजना पूरी नहीं हो पाई। कारण था, तत्कालीन सरकार, चाहे वो कांग्रेस, सपा या बसपा की रही हो, लेकिन किसी ने रुचि नहीं ली। नतीजा 40 वर्ष में परियोजना आधी भी पूरी नहीं हो पाई थी।”

सीएम योगी ने कहा, ”जिन क्षेत्रों ने कभी सपना भी नहीं देखा था कि उन्हें सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। ऐसे क्षेत्रों में आज सरयू नहर परियोजना के माध्यम से किसानों को एक ऐतिहासिक सौगात मिली है। लाखों किसानों के सपने सच हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश आजादी के बाद से लगातार उपेक्षित था इसलिए यहां गरीबी और पिछड़ापन था। लेकिन यहां के अभिशाप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आजादी दिलाई है।”

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना से पूर्वांचल के 14 लाख हेक्टेयर से अधिक खेतों की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।