चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा भारतीय वायुसेना (IAF) का एक हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कन्नूर के पास हादसे का शिकार हो गया. हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. राजनाथ सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंच गए हैं.
जो हेलिकॉप्टर कन्नूर के पास हादसे का शिकार हुआ, उसमें सीडीएस बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके कर्मचारी और कुछ अन्य अधिकारी भी थे.
माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर आज संसद को जानकारी दे सकते हैं. राजनाथ फिलहाल स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी है.
इस बीच भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.