Flipkart Mobile Bonanza Sale की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान स्मार्टफोन पर अच्छे डिस्काउंट हासिल किए जा सकते हैं. यह सेल 8 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल में रियलमी, सैमसंग, पोको और आईफोन तक पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इस सेल में मोटोरोला, इनफिनिक्स और ओप्पो ब्रांड के मोबाइल फोन को भी शामिल किया गया है. आज हम आपको इस सेल में मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
Vivo X70 Pro एक एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है. फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, पुरानी कीमत 51990 रुपये है, जबकि डिस्काउंट के बाद कीमत 46990 रुपये है. इस मोबाइल में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है. साथ ही इसमें 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इस फोन में 4450 mAh की बैटरी दी गई है.
MOTOROLA Edge 20 Pro सेल के दौरान लिस्टेड है. इसमें भी 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.
Realme 8s 5G मोबाइल फोन को भी सेल में शामिल किया गया है. इस फोन की पुरानी कीमत 22999 रुपये है, जबकि नई कीमत 17999 रुपये है. यह दुनिया का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट के साथ आने वाला फोन है. इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें 128 जीबी स्टोरेज और एसडी कार्ड लगाने का विकल्प मिलता है.
OTOROLA Edge 20 Pro सेल के दौरान लिस्टेड है. इसमें भी 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट और 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.
iPhone 12 Mini को 44999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पुरानी कीमत 59900 रुपये दिखाी गई है. इस फोन में 5.4 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें बैक पैनल पर 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट पर भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें न्यूरल इंजन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.