चार अधिवक्ताओं समेत सात न्यायाधीशों को गुरुवार को तीन हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इस संबंध में कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने कहा कि नियुक्त किए गए सातों न्यायाधीशों में चार अधिवक्ता और तीन न्यायिक अधिकारी हैं। मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार इनमें से चार न्यायाधीशों को पटना हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया है। वहीं, दो को बॉम्बे हाईकोर्ट में तो एक को इलाहाबाद हाईकोर्ट में नियुक्ति दी गई है।
इससे पहले बुधवार को 14 न्यायाधीशों को तीन हाईकोर्ट में नियुक्त किया गया था। वहीं, मंगलवार को तीन अन्य हाईकोर्ट में रिकॉर्ड 17 नियुक्तियां की गई थीं। आठ अगस्त से एक सितंबर के बीच सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश की विभिन्न हाईकोर्ट की ओर से सुझए गए 100 नामों पर विचार किया था और अंत में 68 नाम केंद्र सरकार के पास 12 हाईकोर्ट में नियुक्तियों के लिए भेजे थे। इसके बाद सरकार के पास कुछ और नाम भी भेजे गए थे।