आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अपने डिप्रेशन से लेकर मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करती रही हैं। अब एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने बताया हाल ही में उनकी दवा बदली गई थी जिसके बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं। उन्हें बहुत गुस्सा आता है और समझ नहीं आ रहा इन सबसे कैसे निपटें। आइरा बताती हैं कि उन्हें सामान्यत: गुस्सा नहीं आता है। उन्होंने इस संबंध में अपने मनोचिकित्सक से भी बात की। 10 मिनट के वीडियो में आइरा ने अपने फैंस को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से बहुत गुस्सा आ रहा है। ऐसा आमतौर पर उनके साथ नहीं होता है। कई बार उन्हें शर्मिंदगी भी होती है क्योंकि उन्हें उन्हें नहीं पता कि अपने गुस्से से कैसे डील किया जाए। उनके मनोचिकित्सक का मानना है कि गुस्सा का संबंध दवाओं के बदलने का साइड इफेक्ट नहीं है।
आइरा ने आगे बताया कि शुक्रवार को वह ड्राइव कर घर जा रही थीं लेकिन ऐसा वह नहीं कर पाईं। फिर वह फुटबॉल खेलने चली गईं लेकिन उससे भी चीजें बेहतर नहीं हुईं। वह गाड़ी चला रही थीं तभी उन्हें महसूस हुआ कि वह गुस्से में हैं और खुद ड्राइव करने की हालत में नहीं हैं। उन्होंने किसी को लेने के लिए बुलाया। वह आगे कहती हैं कि ‘मैंने सोचा ऐसी हालत में एक मशीन को कंट्रोल करना सही नहीं है इसलिए मैंने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और फिर कोई मुझे लेने आया था। मैं बस रोती रही, रोती रही और रोती रही।’
अक्टूबर 2020 में आइरा खान ने डिप्रेशन का खुलासा करते हुए कहा था, ‘मैं डिप्रेशन में हूं। मैं करीब चार सालों से डिप्रेशन में हूं। मैं डॉक्टर के पास गई थी। मैं क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। एक साल से मैं मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाह रही थी लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपको अपनी यात्रा पर लेकर जाती हूं और देखते हैं कि क्या होता है।’