दुनिया में बहुत से लोगो को कोलड्रिंक(colddrink) पीना पसंद होता है. दुनिया में, खासकर ब्रिटेन में लोगों की डेली डायट में कोल्ड ड्रिंक शामिल है. कई लोग हर दिन कई लीटर कोल्ड ड्रिंक गटक जाते हैं. वहीं कुछ लोग गर्मी के कारण भी कोलड्रिंक पीना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि ज्यादा मात्रा में कोलड्रिंग पीना हमारी जान के लिए खतरा बन सकता है. इसका अधिक सेवन हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसा ही एक मामला हालही में चीन से देखने को मिला. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. यहां रहने वाले एक शख्स की मौत इसी कोल्ड ड्रिंक की वजह से हो गई.
बताया जा रहा है कि लड़के ने मात्र 10 मिनट के अंदर डेढ़ लीटर कोका कोला(Coca Cola) पी ली थी. इस वजह से उसकी बॉडी में काफी गैस बन गई जिससे उसकी मौत हो गई.
चीन के लोकल मीडिया (China Local Media) में छपी खबर के मुताबिक़, 22 साल अनाम(anaam) नाम के शख्स की मौत कोल्डड्रिंक पीने से हो गई. इस शख्स ने 10 मिनट के अंदर डेढ़ लीटर कोक पी (Coca Cola) ली थी. उसे काफी गर्मी लग रही थी इस कारण उसने कोक की डेढ़ लीटर की बोतल खरीदी और उसे पी गया. जिससे बॉडी के अंदर गैस जिसके बाद उसे कोबीजिंग के चाओयांग अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. कोल्ड्रिंक पीने के 6 घंटे के अंदर ही ये खौफनाक अंजाम देखने को मिला.
बताया जा रहा है कि चीन में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण शख्स ने डेढ़ लीटर कोका कोला की बोतल खरीदी और उसे गटक गया. इसके बाद अचानक उसकी दिल की धड़कन बढ़ गई और उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया. उसकी सांस भी तेज हो गई. पेट में काफी दर्द के कारण उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया. जहां 18 घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई. डॉक्टर्स का कहना है कि पेट में गैस बनने के कारण उसकी जान चली गई.
क्लिनिक एंड रिसर्च इन हेप्टोलॉजी एंड गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, जल्दी-जल्दी कोल्ड ड्रिंक पीने की वजह से उसके इंटेस्टाइन में गैस बन गयी थी. साथ ही पेट की नली में भी गैस घुस गयी थी. इसके कारण उसके लिवर में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पायी. जिसके कारण लिवर में शॉक लगा और शख्स की जान चली गई. मात्र 18 घंटे में ही
शख्स की मौत हो गई. वहीं लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रोफ़ेसर नाथन देवीएस के मुताबिक़, ऐसा पॉसिबल नहीं है. डेढ़ लीटर कोका कोला पीने से किसी की मौत हो जाए ऐसा पॉसिबल नहीं है.