चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने पर सरकार मानकों में शिथिलता प्रदान करने के साथ ही आर्थिक सहयोग भी करेगी। जबकि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में योजना संबंधी जानकारी के बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने होंगे। ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। आयुष्मान कार्ड से वंचित लोगों के लिए विभाग द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर पर विभाग द्वारा देहरादून में आयोजित ‘आरोग्य मंथन-3.0’ कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बेहत्तर चिकित्सा सेवाओं की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने देश के नामी अस्पतालों के संचालकों से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल खोलने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों सरकार नियमों में शिथिलता के साथ ही आर्थिक सहायता देने पर भी विचार कर रही है।