Breaking News

चुनाव से पहले योगी सरकार का गरीबो को बड़ा तोहफा, अब सिर्फ 500 रुपए स्टांप के साथ होगी मकान की रजिस्ट्री

उत्‍तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव(vidhansabha election) होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच योगी सरकार गरीबों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल, योगी सरकार गरीबों को सस्ते मकान के साथ सिर्फ 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री की सुविधा देने की योजना तैयार कर रही है । यह लाभ नए के साथ पुराने खाली पड़े मकानों के आवंटन पर भी दिया जाएगा। यूपी में आवास विभाग के प्रस्ताव पर उच्चाधिकारियों की बैठक में सहमति बन गई है, और जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट से पास कराने की तैयारी की जा रही है.

 

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार चाहती है कि आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरण के साथ ही निजी बिल्डरों की ओर से बनाए जाने वाले ईडब्ल्यूएस(EWS) मकानों की रजिस्ट्री भी 500 रुपये के स्टांप पर कराने की सुविधा दी जाए। इस तरह से गरीबों को सस्ते मकान मिलने का रास्ता साफ होगा, गरीब परिवार भी हिम्‍मत कर पाएंगे। आवास विभाग ने प्रदेश भर के विकास प्राधिकरणों से ऐसे मकानों की सूची मांगी थी, करीब 7000 मकान चिह्नित भी किए गए हैं। उत्‍तर प्रदेश आवास विभाग का मानना है कि 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री की सुविधा देकर गरीबों को बड़ी राहत दी जा सकती है।

 

आवास विभाग ने जानकारी दी कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर बिल्डर कीमत और आवंटन तो सरकारी मानक के अनुसार रखते हैं, लेकिन उसकी रजिस्ट्री कीमत के हिसाब से सात या पांच फीसदी स्टांप शुल्क पर होती है। जिसके चलते इसका लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाता।

प्रशासन चाहता है कि आवास विभाग की योजनाओं का लाभ लेकर बनाए गए ईडब्ल्यूएस मकानों की रजिस्ट्री भी 500 रुपये के स्टांप पर की जाए, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग, गरीब परिवार इसका लाभ उठा सकें। कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद यह सुविधा दी जाएगी। इससे स्टांप विभाग को एक अनुमान के मुताबिक 15 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।