Breaking News

30 सितंबर से पहले निपटाए बैंक संबंधी ये सभी जरुरी काम, वरना बंद हो सकता है आपका अकाउंट

बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आपने अभी तक अपने बैंक अकाउंट में सही मोबाइल नंबर और डीमैट अकाउंट का केवाईसी(KYC) नहीं कराया है तो जल्द करवा लें. वर्ना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल, 30 सितंबर तक आपको बैंक अकाउंट में सही मोबाइल नंबर अपडेट और डीमैट अकाउंट का केवाईसी करवाने होंगे। वहीं कुछ बैंकों के ग्राहकों को नई चेक बुक लेने होंगे। मौजूदा चेकबुक(check book) 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी।

مصيدة الشيكات.. محامون: الجهل بالقوانين يقود مديرين تنفيذيين إلى السجن -  أخبار صحيفة الرؤية

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नया ट्रेंडिंग और डीमैट अकाउंट खुलवाने के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसके अनुसार अगर आपका डीमैट अकाउंट है तो आपको 30 सितंबर तक उसकी केवाईसी करानी होगी। अगर केवाईसी नहीं होती है तो डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे। अगर कोई व्यक्ति किसी कंपनी का शेयर खरीद भी लेता है तो शेयर्स अकाउंट तक ट्रांसफर नहीं हो सकेंगे।

वहीं 2 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू होने वाला है। ऑटो डेबिट का मतलब है कि आपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिग में बिजली, एलआईसी या अन्य किसी खर्च को ऑटो डेबिट मोड में डाला है तो एक निश्चित तारीख को पैसा खाते से अपने आप कट जाएगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट

तीन सरकारी बैंकों ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने होगी EMI पर  बचत - Page-1होना जरूरी है। ऐसे में अगर आपका नंबर अपडेट नहीं हो तो 30 सितंबर तक करवा लें।

पंजाब नेशनल बैंक(PNB) ने अपने ग्राहकों से कहा है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी। इसलिए अगर आपके पास इन बैंकों की पुरानी चेक बुक है तो 30 सितंबर तक नई चेक बुक के लिए अप्लाई कर दें। जिससे आपको आगे के ट्रांजैक्शन में दिक्कत न हो।

PNB raises ₹ 1,800 crore via QIP offering - The Hindu BusinessLine

वहीं एसबीआई(SBI) ने सीनियर सिटिजंस के लिए एसबीआई वीकेयर नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में 5 साल या ज्यादा की अवधि की एफडी पर आम एफडी से 0.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसमें अतिरिक्त 0.3 प्रतिशत भी शामिल है। यानी अगर आप इस योजना के तहत

SBI customers alert! No online banking services available during this timeअभी 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.2 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।