नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के किफायती प्री-पेड प्लान्स की लंबी लिस्ट है। इनमें से कुछ BSNL प्लान ऐसे हैं, जो 500 रुपये से कम कीमत में आते हैं। यह प्लान 28 दिनों से लेकर अधिकतम 365 यानी एक साल की वैधता के साथ आते हैं। साथ ही इन प्लान में 2GB से लेकर 3GB डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। ऐसे में यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से 500 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेस्ट BSNL प्री-पेड प्लान का चुनाव कर सकते हैं। यह सभी प्लान अलग-अलग वैलिडिटी, अलग कीमत और डेटा लिमिट के साथ आते हैं।
BSNL प्री-पेड प्लान
-
- BSNL का 187 रुपये का शुरुआती प्री-पेड प्लान आता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
- BSNL का 199 रुपये वाला प्री-पेड प्लान डेली 2GB डेटा लिमिट के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और अनमिलिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।
- BSNL की तरफ से 247 और 250 रुपये में दो प्लान को पेश किया जाता है। इन प्लान में डेली 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 250 मिनट FUP लिमिट मिलती है। यह प्लान रोजाना 100 SMS की सुविधा के साथ आते हैं। इनकी वैधता 40 दिनों की है।
- BSNL के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान में एक साल यानी 365 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही डेली 2GB डेटा की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है।
- BSNL की तरफ से 398 रुपये का प्री-पेड प्लान भी पेश किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा बिना किसी स्पीड की बाध्यता के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है।
-
- BSNL की तरफ से 447 रुपये वाले प्लान में 100GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 60 दिनों की वैधता के साथ आता है।