उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार देर रात धामी सरकार (Dhami Government) ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) से पहले प्रदेश की धामी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. वहीं, IAS अधिकारियों के ट्रान्सफर होने के बाद शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए है. इस कड़ी में देहरादून के एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि उनकी जगह पर दून का नए कप्तान जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी को बनाया गया है.
दरअसल, अपर सचिव गृह अतर सिंह ने शनिवार देर रात इस संबंध में शासनादेश जारी किए है. उत्तराखंड शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के 20 अधिकारियों के तबादले किए है. वहीं, जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी इससे पहले कमांडेंट 40वीं पीएसी और एसएसपी कुंभ मेला थे. सके साथ ही पिथौरागढ़ और चंपावत के पुलिस कप्तान भी बदल दिए गए हैं.खबरों के मुताबिक हरिद्वार के एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्ण राज एस का ट्रान्सफर प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसएम के पद पर किया गया. वहीं, पिथौरागढ़ के एसपी सुखबीर सिंह को सेनानायक प्रथम रामनगर भेजा गया है, जबकि एसपी चंपावत लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं, देवेंद्र सिंह को चंपावत का एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार पीएंडएम अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता बनाया गया है.
DIG करन सिंह नगन्याल को बनाया अग्निशमन
एपी अंशुमान को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक और मुख्यालय, पुष्पक ज्योति को पुलिस महानिरीक्षक कारागार एवं SDRF,अजय रौतेला को पुलिस महानिरीक्षक अग्निशमन, होमगार्ड्स व सिविल डिफेंस, केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, बिमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता एवं पीएसी मुख्यालय, रिधिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह, कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा, मुख्तार मोहसिन को निदेशक यातायात, नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन बनाया गया है.
IPS बरिंदर जीत सिंह को बनाया गया द्वितीय सेनानायक आईआरबी
इस दौरान IPS अरुण मोहन जोशी को पुलिस उपनिरीक्षक सतर्कता से हटा दिया गया है. उनके पास ATC और PAC प्रभार बना रहेगा. वहीं, सुनील कुमार मीणा को पुलिस मुख्यालय में प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पद पर भेजा गया है. इसके अलावा बरिंदर जीत सिंह को सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है.