भारत में अब रोजाना करीब 45 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं. आज शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,352 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 47,092 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 366 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 34,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 10,195 एक्टिव केस बढ़ गए.
देश में अब रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं, जिस वजह से एक्टिव केस बढ़ रहे हैं. कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब चार लाख तक पहुंच गई है. इस मामले में भारत अब सातवें स्थान पर आ गया है.
भारत में कोरोना के कुल मामले
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख है. कुल 3 लाख 99 हजार 778 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार 289
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 20 लाख 63 हजार 616
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 99 हजार 778
कुल मौत- चार लाख 39 हजार 895
कुल टीकाकरण- 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार डोज दी गई
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप
देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल से आ रहे हैं. केरल में बीते दिन कोविड के 32,097 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41 लाख 22 हजार 133 हो गयी. जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी. केरल में संक्रमण की दर 18.41 फीसदी हो गयी है.