प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानी एक सितंबर को इस्कॉन के संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी के 125वें जन्मदिवस के मौके पर 125 रुपये का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया। इसके साथ ही वह श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपदा के 125वें जन्म दिवस के अवसर पर एक जनसभा को शाम साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित भी किया।
स्वामी जी ने इंटरनेशनल सोसाएटी फॉर कृष्णा कंसियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी, जिसे हरे कृष्णा मूवमेंट के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमद भागवत गीता और अन्य पौराणिक वेदों को 89 भाषाओं में अनुवाद किया है और इन्हें पूरी दुनिया में फैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।