Breaking News

राजनीतिक दल बनाने की घोषणा के बाद फिर हाउस अरेस्ट हुए अमिताभ, लगाये ये आरोप

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। नई राजनीतिक दल बनाने की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें दोबारा हाउस अरेस्ट कर लिया है। हाउस अरेस्ट की जानकारी जबरिया रिटायर अमिताभी ठाकुर ने खुद ट्वीट के जारिए दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है। मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आते व नयी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नजरबंद कर दिया गया। अजीबोगरीब स्थिति !

मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो! इतना डर क्यों सरकार? इससे पहले 21 अगस्त को पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को नजरबंद कर दिया था। पिछले दिनों अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। ज्ञात हो कि इससे पहले अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा था कि कई साथी कह रहे हैं कि आप योगी जी के खिलाफ चुनाव लड़ जाइए। विचार बुरा नहीं है। वैसे मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट बहुत ही कम मिलेंगे, नाममात्र के, क्योंकि मुझमें नेताओं वाले गुण नहीं हैं। पर इतना जरूर है कि उस चुनाव में योगी जी से आचार संहिता का पूर्ण पालन जरूर करवा दूंगा।

ऐसे हैं जबरिया रिटायर अमिताभ ठाकुर

1992 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह कई जिलों में एसपी रहे हैं। अमिताभ ठाकुर नेशनल आरटीआई फोरम के संस्थापक भी रहे हैं। उनकी पत्नी नूतन ठाकुर भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। साल 2015 में अमिताभ ठाकुर ने उस वक्त सनसनी फैला दी थी, जब पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगा दिया था। वह सर्विस में रहते हुए सरकारों के खिलाफ मुखर रहे। हाल ही उन्हें जबरन रिटायर कर दिया है।

amitbh thakur

राजनीति दल के लिए चाहिए नाम

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। राजनीतिक दल बनाने संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। अमिताभ ठाकुर का कहना है कि वह सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कवायद शुरू कर रहे हैं। पार्टी का नाम, उद्देश्य और स्वरूप तय करने के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु और जानकार लोगों द्वारा लगातार दिए गए परामर्श, राय, मंतव्य और उनके साथ विचार-विमर्श के बाद हमने साथियों संग मिलकर नई राजनीतिक पार्टी का गठन करने का निर्णय लिया है। सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कवायद प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने आगे लिखा है कि सभी साथियों से विनम्र अनुरोध- यह कोई अधिरोपित पार्टी नहीं, बल्कि आपकी अपनी पार्टी है. अपनी इस पार्टी का नाम, उद्देश्य, स्वरूप तय करें कृपया अपने सुझाव, राय, मंतव्य व्हाट्सएप नं० 9453537746 (विक्रांत पाण्डेय)ध् 8546004154 (लक्ष्मीकांत सिंह)ध् 7905120351 (नीरज यादव) पर अविलम्ब भेजें।