Breaking News

पीएम मोदी के दर्शन की आस में श्रीनगर से दिल्ली जा रहा उनका फैन नजीर शाह

देशभर में पीएम मोदी के फैन तो लाखों हैं सभी लोग उनको पसंद करते हैं, लेकिन श्रीनगर के एक युवक की बात ही कुछ और है. श्रीनगर से पैदल चलकर दिल्ली आने वाले फहीम नजीर शाह ने ये बता दिया है कि फैन में सबसे आगे वही हैं और उससे बढ़कर कोई नहीं है. फहीम केवल पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद में 815 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान उन पर जाए. वो केवल इसलिए इतनी दूर तय कर के आए है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्य करने वाले 28 साल के फहीम नजीर शाह ने कहा है कि मैं नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.

रविवार को पहुंचे उधमपुर

200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद रविवार को शाह उधमपुर पहुंचे. श्रीनगर के शालीमार इलाके में रहने वाले शाह 2 दिन पहले ही अपनी यात्रा शुरु की है. वो थोड़ी थोड़ी देर का विश्राम कर रहे हैं और उसके बाद यह उधमपुर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि इस कठिन यात्रा के अंत में प्रधानमंत्री से मिलने का सपना पूरा हो जाएगा. तो सब दिक्कतेें दूर हो जाएंगी.

इस दिन से बन गये पीएम मोदी के फैन

शाह ने आगे बताया कि ” मैं उनसे (मोदी) मिलने के लिए पैदल दिल्ली जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर पाऊंगा. प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सपना है.” साथ ही कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किए गए उनके प्रयास सफल नहीं हुए. शाह ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को फॉलो कर रहे हैं और उनके भाषण और कार्यों ने ”मेरे दिल को छू लिया है.”

अपना जीवन के अनुभव के बारे में बात करते हुए शाह ने कहा कि , ” एक बार जब प्रधानमंत्री रैली में भाषण दे रहे थे, वह ‘अज़ान’ सुनकर अचानक रुक गए, इससे जनता चकित रह गई… हमारे प्रधानमंत्री के उस इशारे ने मेरे दिल को छू लिया और मैं उनका प्रशंसक बन गया.”

जम्मू कश्मीर के स्पेशल दर्जे को खत्म करने और 2019 में केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद हुए चेंजेस के बारे में पूछे जाने पर शाह ने जवाब दिया कि बदलाव दिखाई दे रहा है क्योंकि नरेंद्र मोदी का ध्यान जम्मू कश्मीर पर ही है.