देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में मंगलवार को भारी कमी देखी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 25166 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 437 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 69 हजार 846 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 14 लाख 48 हजार 754 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 32 हजार 079 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 55,66,29,524 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 88,13,919 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.