Breaking News

सपा और महान दल मिल कर लड़ेगा विधानसभा चुनाव, अखिलेश ने बीजेपी पर ऐसे साधा निशाना

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी समीकरण साधने में सभी राजनीतिक दल लग गये हैं। राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। छोटे दल और बड़े दलों का गठबंधन कर चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गया है। रविवार को महान दल की समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर बैठक हुई। बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और महान दल अध्यक्ष केशव देव मौर्य शामिल हुए। मुख्यालय पर हुए सम्मेलन के दौरान महान दल के सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यूपी विधानसभा चुनाव में महान दल ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बैठक के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में केशव देव मौर्य सहयोग से बहुमत से सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले तीन सौ का नारा दिया लेकिन आप के सहयोग के बाद मैंने 400 का नारा दिया है।

उन्होंने कहा कि 400 के नारा को पूरा करना है। अखिलेश यादव ने कहा कि असली केशव देव मौर्य मेरे पास हैं। उन्होंने केशव देव मौर्य से कहा कि सरकार आएगी तो आप का कोई काम हो मेरे पास आना। आपका काम नहीं रुकेगा। बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पहले कांग्रेस की पार्टी ने जनगणना नहीं की। अब बीजेपी जनगणना नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं। हमारी सरकार आते ही सबसे पहले जनगणना हमारी सरकार कराएगी। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भी निशाना साधा।

बीजेपी ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो लैपटॉप डाटा दोनों देगे लेकिन इन्होंने लैपटॉप नहीं दिया क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना नहीं आता है। डीएनए मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें डीएनए के विषय में पता भी नहीं है। वह फुल फॉर्म तक नहीं जानते होंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि असली लड़ाई प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने की है। ये पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्हें विकास पसंद नहीं है। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।