Breaking News

एयरटेल की सिम पर मिलेगा चार लाख रुपये का फायदा, नया रिचार्ज प्लान

एयरटेल कम्पनी अपने ग्राहकों को रिचार्ज प्लान पर सीधा चार लाख रुपये का फायदा दे रही है। यह फायदा 279 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है, वैसे तो जीवन बीमा या स्वास्थ्य बीमा का फायदा लेने के लिए प्रीमियम भरना पड़ता है लेकिन कुछ कंपनियां या सरकारी योजनाएं आपको जीवन या स्वास्थ्य बीमा फ्री में उपलब्ध कराती हैं। एयरटेल अपने दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करती है, ये प्लान हैं 279 रुपये वाला और 179 रुपये वाला रिचार्ज। 279 रुपये वाले प्लान पर अन्य बेनिफिट्स के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है। वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस है।

जनधन योजना के तहत खुले बैंक खाते के साथ मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का जीवन बीमा और दो लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर रहता है। पंजाब नेशनल बैंक RuPay Platinum Debit Card पर 2 लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस देता है, इसके साथ ही ग्राहकों को कई खास फायदे भी मिलेंगे। ईपीएफओ मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा एम्‍प्लॉई डिपॉजिट लिंक्‍ड इंश्योरेंस स्‍कीम के तह‍त मिलती है, स्‍कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है।

वहीं एलपीजी कनेक्शन के साथ ग्राहक को पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है। 50 लाख रुपये तक का यह बीमा एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसा होने की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर है। बताते चलें कि सुरक्षित भविष्य के लिए सही स्कीम में निवेश बेहत जरूरी है, वैसे तो कई बचत एवं निवेश योजनाएं मौजूद हैं, लेकिन सुरक्षा के न​जरिये से अधिकतर लोग सरकारी स्कीमों में इंवेस्ट करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए कुछ लोकप्रिय सरकारी बचत योजनाओं में सार्वजनिक भविष्य निधि, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, डाकघर बचत खाता, डाकघर समय जमा, डाकघर आवर्ती जमा, डाकघर मासिक आय योजना, किसान विकास पत्र जैसी योजनाएं फायदेमंद साबित हो सकती हैं।