Breaking News

पाकिस्तान में लंगर उखड़ने से कराची के सीव्यू तट पर फंसा मालवाहक जहाज

पाकिस्तान के व्यावसायिक शहर कराची के सीव्यू समुद्र-तट के पास एक मालवाहक पोत खराब मौसम के चलते लंगर उखड़ जाने के कारण तट के करीब आ गया। हांगकांग की एक कंपनी के स्वामित्व वाला ‘एमवी हेंग टोंग’ पोत 98 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा है और इसकी क्षमता 3,600 डैडवेट टनेज (डीडब्ल्यूटी) है। इसका निर्माण 2010 में हुआ था।

बृहस्पतिवार सुबह तक इस पोत को हटाया नहीं जा सका है। कराची पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) के एक अधिकारी ने बताया कि मालवाहक पोत शंघाई से तुर्की के इस्तांबुल जा रहा था और कराची बंदरगाह में पूरी तरह प्रवेश करने से पहले ही इसका लंगर उखड़ गया और यह किनारे जा लगा। अधिकारी के मुताबिक, केपीटी ने पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (पीएसएमए) को जानकारी दी लेकिन वह भी ज्यादा मदद नहीं कर पाई।