मसूरी: दो दिन से लगातार हो रही बारिश से इलाके में जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सुवाखोली-धनौल्टी रोड पर भारी भूस्खलन से मार्ग बंद है. मार्ग के दोनों और वाहनों के खड़े होने से लंबा जाम लगा है. उधर एक मकान का पुश्ता ढह जाने से मकान को खतरा पैदा हो गया है.
सुवाखोली-धनौल्टी रोड पर सुबह 6 बजे भूस्खलन हो गया. इसके बाद ये मार्ग बंद हो गया. आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा मार्ग को खोलने के लिए सुबह से कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
इससे लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों की मानें तो सुबह 6 बजे से मार्ग बंद है, परंतु कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
वहीं दूसरी ओर लक्ष्मण पुरी में बारिश के कारण एक मकान का पुश्ता ढह गया. इससे मकान खतरे की जद में आ गया है. बताया जा रहा है कि पेयजल परियोजना के तहत ठेकेदार द्वारा मकान की बुनियाद को खोद दिया गया था. इस वजह से भारी बारिश के कारण मकान की बुनियाद ढह गई.