हर कोई चाहता है स्लिम-ट्रिम दिखना। लेकिन, ऐसा होता बहुत कम लोगों के साथ है। क्योंकि, आजकल जीवनशैली ऐसी बन चुकी है कि, लोग चाहते हुए भी अपनी बढ़ती हुई तोंद को कम नहीं कर पाते। जिस कारण पेट हर दिन फूलने लगता है जो देखने में खुद को भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। वैसे को पेट की चर्बी घटाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन, कुछ फल और सब्जियों के सेवन से आसानी से आप अपने बढ़ते हुए पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं। इन फलों में शामिल है पपीता, जिसके सेवन से आप अपने पेट की चर्बी को बहुत जल्द कम कर सकते हैं।
पपीते के सेवन से घटाएं पेट की चर्बी
वजन घटाने में सबसे ज्यादा मदद करता है पपीते का बीज। वैसे तो पपीता का सेवन शरीर की पाचन क्रिया को भी ठीक करता है इस वजह से खाना आसानी से पच जाता है। लेकिन, पपीते के बीज मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करता है।पर पपीता का सेवन उन लोगों के लिए खासतौर से लाभदायी है जो लोग अपना फैट घटाना चाहते हैं।
नाश्ता में खाएं एक कटोरा पपीता
अगर आप वाकई अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर चिंतित है तो नाश्ते में एक गिलास बिना मलाई वाले दूध के साथ एक कटोरा पपीता खाएं।लंच में पिएं पपीते का जूस
जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें दोपहर के खाने में साबुत अनाज या उबली हुई सब्जियों का सेवन करना चाहिए।साथ ही एक गिलास पपीते का जूस भी पी सकते हैं।
रात में खाएं पपीता
अक्सर कुछ लोग रात का खाना खाने से बचते नजर आते हैं। लेकिन, रात को भूखे पेट सोना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसलिए रात को हल्का खाना जरूर खाएं।रात के खाने में आप सूप पी सकते हैं साथ ही पपीता काटकर भी खा सकते हैं।