हिंदू धर्म में हर चीज को ज्योतिष शास्त्र से जोड़ा जाता है. यहां पर किसी भी शुभ और मांगलिक अवसर पर किन्नरों को दान देने की प्रथा है. ऐसा भी कहा जाता है कि शुभ मौकों पर किन्नरों को दिल खोलकर दान देना चाहिए, जिससे घर में बरकत और सुख समृद्धि बनी रहती है, लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें होती है जिसे अगर किन्नरों को दान दे दी जाए तो घर में बरकत नहीं होती और इंसान अनेक तरीके की परेशानियों से इंसान घिर जाता है. इसीलिए कभी भी किन्नरों को भूलकर भी यह सामान नहीं देना चाहिए . आइए जानते हैं वह कौन सा सामान है.
झाड़ू
घर में रखी हुई झाड़ू मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती है. घर में सारी गंदगी इसी से दूर होती है. झाड़ू साफ सफाई करने का एक जरिया है और कहा जाता है जहां पर साफ सफाई होती है वहीं पर मां लक्ष्मी का वास भी होता है. ऐसे में किनारों को झाड़ू दान देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और वे रूठ कर घर से चली जाती है.
प्लास्टिक का सामान
ऐसा माना जाता है कि अगर किन्नरों को प्लास्टिक का सामान दे दिया जाए तो घर से बरकत और घर का विकास रुक जाता है. इसलिए कभी भी प्लास्टिक का सामान किन्नरों को दान में नहीं देना चाहिए
पुराने कपड़े
कभी भी पहने हुए पुराने कपड़े किन्नरों को दान में नहीं देने चाहिए. किन्नरों को कपड़े दान करने हैं तो उनको कभी भी पहने हुए पुराने कपड़े दान में नहीं देनी चाहिए. किन्नरों को कपड़े दान करने हैं तो उनको नए कपड़े ही देना चाहिए पुराने कपड़ों का दान करने से जीवन में आए दिन समस्या बनी रहती है
तेल का दाम
अधिकतर लोग शुभ अवसरों पर सीधा निकालते हैं इसमें वो आटा, दाल, चावल और तेल इत्यादि रखते हैं लेकिन ध्यान रहे किन्नरों को दान देते समय तेल दान में ना दें.ऐसा माना जाता है कि तेल देने से घर में कोई भी बड़ी विपदा आ सकती है