देश की आई कोरोना(Covid 19) की दूसरी लहर ने हजारों लोगों की जान ले ली। बहुत से लोगों के घरों को उजाड़ दिया। वहीं अस्पतालों के साथ-साथ श्मशान घाट पर भी लंबी कतारें देखने को मिली। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए दिनों-दिनों तक इंतजार करना पड़ा। वहीं उनका अंतिम संस्कार तो दूर उनको अंतिम बार देख तक नहीं पा रहे थे। जिसको देखते हुए बजाजा कमेटी ने आगरा में मृतकों के परिजनों के लिए एक अच्छी खबर सुनाई है। परिजन अब ऑनलाइन(Online) ही अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार कर सकेंगे।
दरहसल, आगरा के ताजगंज विद्युत शवदाह गृह(Tajganj Electric Crematorium) पर मृतक के अंतिम संस्कार को घर बैठे दिखाने के लिए क्षेत्र बजाजा कमेटी(Bajaj Committee) ने आनलाइन सुविधा शुरू की है। क्षेत्र बजाजा कमेटी द्वारा ताजगंज विद्युत शवदाह गृह का संचालन किया जाता है।
शनिवार को एडीए के सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने लिंक का बटन दबाकर आनलाइन सुविधा की शुरुआत की। इस सुविधा में खाली भट्टियों का लाइव किया गया। ताजगंज विद्युत शवदाह गृह के प्रभारी संजीव गुप्ता व राहुल गुप्ता ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में भयावह स्थिति थी। जिसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार को घर बैठे दिखाने का विचार आया और इसके लिए प्रयास किए गए।
क्षेत्र बजाजा कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस सुविधा के लिए विद्युत शवदाह गृह के कार्यालय पर संपर्क करने पर लिंक मिल जाएगा। पासवर्ड डालते ही मृतक का अंतिम संस्कार स्मार्ट फोन पर लाइव देखा जा सकेगा।
वहीं इसमें टीएन अग्रवाल, अनिल जिंदल, राकेश अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, संजय बंसल, विपिन जिंदल, किशन अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल आदि मौजूद रहे।