Breaking News

1 जुलाई से SBI के कई नियमों में हो जाएगा बदलाव, ATM से कैश निकालने पर लगेगा इतना चार्ज

यदि आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। असल में, SBI बैंक ने अपने कई आवश्यक नियमों में बदलाव कर दिए हैं। स्टेट बैंक की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, ये नए नियम 1 जुलाई, 2021 से लागू होंगे जिसके बाद ATM से Cash निकालना और चेकबुक (Cheque Book) का प्रयोग करना महंगा हो सकता है।

सर्विस चार्ज में भी हुआ ये बदलाव

1 जुलाई 2021 से भारत के सबसे बड़े बैंक SBI के कई नियमों में परिवर्तन होने वाला है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ATM और बैंक सर्विस के नियमों में कुछ बदलाव कर दिए हैं। जिसकी वजह से अब ATM और बैंक ब्रांच से पैसे निकालने के सर्विस चार्ज में बदलाव कर दिया है। ये जानकारी SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है। इसमें नए चार्ज Chequebook), ट्रांसफर और अन्य नॉन-फाइनेंशियल लेन-देन पर लागू होंगे। बैंक के मुताबिक सभी नए सर्विस चार्ज 1 जुलाई, 2021 से SBI बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकॉउंटहोल्डर्स पर लागू हो जायेंगे।

एटीएम का इस्तेमाल करना भी हुआ महंगा

SBI के BSBD कस्टमर को चार बार फ्री कैश निकालने की सुविधा है। मगर फ्री लिमिट खत्म होने के बाद बैंक चार्ज वसूलता है। 1 जुलाई के बाद, ATM से नकद निकासी पर बैंक 15 रुपए के साथ जीएसटी चार्ज भी वसूल करेगा। कोरोना महामारी के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने अकॉउंटहोल्डर्स को राहत देते हुए कैश निकालने की सीमा को बढ़ा दिया है। बचत खाते से दूसरी ब्रांच में जाकर विड्रॉल फॉर्म के माध्यम से ग्राहक 25,000 रुपए तक निकाल सकेंगे और चेक से दूसरी ब्रांच में जाकर भी 1 लाख रुपए तक निकाल सकेंगे।

सर्विस चार्ज में किए ये बदलाव

1. एसबीआई BSBD खात्तद्धारकों को एक फाइनेंशियर ईयर में 10 चेक की कॉपी मिलती है। अब 10 चेक वाली चेकबुक के चार्जेज भी लगेंगे। 10 चेक के पन्नों के लिए बैंक 40 रुपये और साथ में जीएसटी भी देना पड़ेगा।
2. इमरजेंसी चेक बुक पर 10 पन्नों के लिए 50 रुपये के साथ जीएसटी भी देना होगा।
3. 25 चेक लीव के लिए बैंक 75 रुपये के साथ साथ जीएसटी चार्ज भी देना पड़ेगा।
4. सीनियर सिटीजन को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट मिलेगी।
5. बैंक BSBD अकॉउंटहोल्डर्स द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं वसूलेगा।