Breaking News

बीते 24 घंटे में 48,698 केस आए, इतने मरीजों ने दम तोड़ा

भारत में कोरोना संक्रमण मामले पिछले पांच दिनों में दूसरी बार 50 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 48,698 नए कोरोना केस आए और 1183 संक्रमितों की जान चली गई है. इससे पहले 21 जून को 43,640 मामले आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 64,818 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 17,303 एक्टिव केस कम हो गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 97 फीसदी है. एक्टिव केस करीब 2 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 1 लाख 83 हजार 143

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 91 लाख 93 हजार 85

कुल एक्टिव केस- 5 लाख 95 हजार 656

कुल मौत- 3 लाख 94 हजार 493

देश में लगातार 44वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 25 जून तक देशभर में 31 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61 लाख 19 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 40 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले आए

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया, अब तक देश में जीनोम किए गए 45,000 नमूनों में से कोविड-19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले 12 राज्यों में सामने आए हैं. उनमें से सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के नौ मामले सामने आए हैं जबकि मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और कर्नाटक में एक-एक मामला सामने आया हैं.

भारत में कोविड-19 के 90 फीसदी मामले बी.1.617.2 (डेल्टा) वेरिएंट के हैं. 35 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड स्वरूप के मामले पाए गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं. भारत में कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसदी के बीच है.