मां की ममता से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता लेकिन जब एक मां अपने बच्चे की हत्या कर दे तो आप क्या कहेंगे? मन में सौ तरह के सवाल आएंगे जो लाजमी भी है। एक ऐसा ही खौफनाक मामला ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London) से सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतका की मां सुथा शिवनाथम (Sutha Sivanantham) को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। महिला की उम्र 36 साल है जिसने अपनी मासूम को चाकू से 15 बार गोदकर हमेशा के लिए सुला दिया।
क्यों की हत्या?
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, सुथा शिवनाथम ने सिर्फ इसलिए अपनी 5 साल की बेटी की हत्या कर दी क्योंकि उसे डर था कि वह कोरोना वायरस से मर जाएगी और उसकी बेटी उसके बगैर रह नहीं पाएगी।महिला का ये डर उस पर इस कदर हावी हुआ कि उसने बिना कुछ सोचे-समझे अपनी बच्ची की हत्या कर दी। महिला के इस खौफनाक कदम ने लोगों को भी हैरान कर दिया है।
रिपोर्ट की मानें तो महिला ने पहले अपनी बेटी पर चाकू से वार किया और उसकी मौत होने के बाद खुद को भी चाकू से मारने की कोशिश की। आसपास के लोगों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली उन्होंने फौरन बेटी और मां को अस्पताल पहुंचाया पर तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी जिसकी पुष्टि डॉक्टरों ने की।
कोर्ट में रोने लगी महिला
बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। वहीं कोर्ट में जब बच्ची के पिता हाजिर हुए तो वो जोर-जोर से रोने लगे। बच्ची के पिता सुगंथन शिवनाथम (Suganthan Sivanantham) ने कोर्ट में कहा, कोरोना महामारी और प्रतिबंधों ने उनकी पत्नी पर काफी बुरा असर डाला और उस पर मौत का डर हावी हो गया। महिला को लगा वह कोरोना से मर जाएगी। बता दें, साल 2006 में ही सुथा और सुगंथन की अरेंज मैरिज हुई थी।
मानसिक स्थिति पर हुआ असर
बच्ची की मौत के बाद सुथा शिवनाथम (Sutha Sivanantham) का इलाज करने वाले एक मनोचिकित्सक ने बताया, ‘कोरोना महामारी और लॉकडाउन का महिला की मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है। सोशल आइसोलेशन ने महिला को गंभीर रूप से बीमार कर दिया।‘ वहीं महिला के पति ने कहा कि अगर उसकी पत्नी स्वस्थ होती तो वो ऐसा खौफनाक कदम कभी नहीं उठाती।