देश में कोरोना की दूसरी लहर की बेकाबू रफ्तार पर लगाम लग रही है. 73 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव मामले 8 लाख से कम हुए हैं और 58 दिन बाद एक दिन में मौत का आंकड़ा 2 हजार से कम हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 62,480 नए कोरोना केस आए और 1587 संक्रमितों की जान चली गई है. बीते दिन 88,977 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 28,084 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले बुधवार को 67,208 केस दर्ज किए गए थे.
देश में लगातार 36वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 17 जून तक देशभर में 26 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 32 लाख 59 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 38 करोड़ 71 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.
आज कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-
कुल कोरोना केस- दो करोड़ 97 लाख 62 हजार 793
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 85 लाख 80 हजार 647
कुल एक्टिव केस- 7 लाख 98 हजार 656
कुल मौत- 3 लाख 83 हजार 490
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस घटकर 3 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
कुछ राज्यों में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में कल कोरोना के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,16,026 तक पहुंच गई है. बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 9527 हो गयी. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,408 हो गयी है. प्रदेश में 292 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,99,699 हो गयी है. मध्य प्रदेश में संक्रमण के 145 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,954 तक पहुंच गयी. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,679 हो गयी है. राजस्थान में संक्रमण के 205 नए मामले सामने आए वहीं इस घातक संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8,875 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में वायरस के 12,469 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,73,943 हो गई जबकि 88 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 11,743 तक पहुंच गई है.