उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गंगा नदी में बहते एक लकड़ी के बक्से में एक मासूम बच्ची मिली है। बच्ची मात्र 21 दिन की है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को देखभाल के लिए आशा ज्योति केंद्र पहुंचा दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
मौके पर जुटी भीड़
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजीपुर के सदर कोतवाली इलाके में ददरी घाट के किनारे गंगा में बहते एक लकड़ी के बक्से से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक नाविक ने बक्से को नदी से निकाला और उसे खोल कर देखा तो वह अवाक रहा गया। बक्से में देवी-देवताओं की फोटो और जन्मकुंडली के साथ एक मासूम बच्ची चुनरी में लिपटी थी। बक्से में बच्ची के मिलने की खबर सुनते ही मौके पर भीड़ जुट गयी। बताया जा रहा है कि बक्से में बंद बच्ची लगातार रोये जा रही थी। बक्से में बच्ची के साथ देवी देवताओं की फोटो रखी थी और उसकी कुंडली भी रखी थी। जन्म कुंडली में बच्ची का नाम गंगा लिखा है।
बच्ची को नाविक अपने घर ले आया। नाविक खुद बच्ची को पालना चाहता था लेकिन किसी ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पुलिस नाविक के घर पहुंच गयी और बच्ची को अपने कब्जे के लेकर उसे आशा ज्योति केंद्र ले गयी, जहां मासूम का पालन पोषण के लिए सौंप दिया गया। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है। बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में सौंपने के साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी है। पुलिस बच्ची के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गंगा नदी में बच्ची के मिलने की घटना से हर कोई हैरान है और पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।