Breaking News

तुलसी माता को खुश करने के लिए करें ये उपाय, बरसेगी देवताओं की खास कृपा

घर में तुलसी का पौधा रखना काफी शुभ माना जाता है. तुलसी के पौधे का महत्व का उल्लेख कई हिंदू ग्रंथों और शास्त्रों में किया गया है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, तुलसी भगवान विष्णु को अतिप्रिय है. जिस घर में तुलसी लगी होती है, वहां सुख-समृद्धि का वास होता है. ऐसे में आज हम आपको तुलसी माता ((Tulsi Mata Ko Khush Karne Ke Upay))  की सेवा के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपके ऊपर सभी देवताओं का आशीर्वाद रहेगा. आइए जानते हैं उनके बारे में-

– रविवार और एकादशी को छोड़कर तुलसी की जड़ों में प्रतिदिन जल अर्पित करें. माना जाता है कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी महारानी ठाकुरजी के लिए व्रत रखती है. वह केवल इन्हीं दो दिनों विश्राम करती और निंद्रा लेती हैं.

– समय -समय पर तुलसी की मंजरियों को तोड़कर अलग करते रहे. वरना तुलसी का पौधा सूख जाता है. माना जाता है कि यह मंजरियां तुलसी माता के शीश पर रहती है तब तक वह घोर कष्ट में रहती है. रविवार और एकादशी को यह कार्य नहीं करना चाहिए. नाखुनों से तुलसी को नहीं तोड़ना चाहिए.

– जिन महिलाओं के पीरियड्स चल रहे हों वह तुलसी के दूर रहें. इस दौरान तुलसी के पौधे को छूने से वह मर जाएगा.

– तुलसी माता के आसपास वस्त्रों को ना सुखाएं. गिले वस्त्रों के आसपास से साबुन की गंध और सफेद किस्म के कीड़े या बैक्टिरिया रहते हैं जिनके कारण तुलसी को भी कीड़े लग सकते हैं.