कोरोना काल में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया है. जिससे यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. रेलवे ने कुछ समय के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और आज फिर से कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है. ऐसे में अगर आप इन दिनों कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची पर नजर डाल लीजिए. जिससे आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े. कैंसिल की गई ट्रेनों की जानकारी उत्तरी रेलवे ने ट्वीट कर दी है और बताया है कि लिस्ट में जिन ट्रेनों की जानकारी दी गई है वह 16 मई से लेकर 21 मई तक कैंसिल रहेंगी.
इस वजह से रद्द हुई ट्रेनें
एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी के बुरे दौर से गुजर रहा है तो दूसरी तरफ गुजरात के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान की चेतावनी दी गई है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और इसी वजह से रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल करने का फैसला लिया है. जिससे चक्रवाती तूफान से निपटने में मदद मिल सके. जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वह बरेली, भुज, वैष्णो देवी कटरा, जामनगर, देहरादून, ओखा उत्तरांचल, मुजफ्परपुर, पोरबंदर रूट पर चलती हैं और 21 मई तक कैंसिल रहेंगी.
उत्तरी रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की जानकारी देते हुए ट्वीट में कहा, ‘सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियों को गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, उनके समक्ष दर्शायी गई तिथियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.’ आगे देखें कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट.
चक्रवाती तूफान के कारण जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वह 04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल (16 और 17 मई को कैंसिल रहेगी), 04678 माता वैष्णों देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस स्पेशल (17 मई को कैंसिल रहेगी), 04680 माता वैष्णों देवी कटरा-जामनगर एक्सप्रेस स्पेशल (16 मई को कैंसिल रहेगी), 09070 वाराणसी जं-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल (15 मई को कैंसिल रहेगी), 09566 देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल (16 मई को कैंसिल रहेगी), 09270 मुजफ्परपुर जं-पोरबंदर एक्सप्रेस स्पेशल (16 मई को कैंसिल रहेगी), 04322 भुज बरेली एक्सप्रेस स्पेशल (17 मई को कैंसिल रहेगी), 04312 भुज-बरेली आला हजरत एक्प्रेस स्पेशल (18 मई 2021), 04677 हापा-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (18 मई 2021), 09565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस स्पेशल (21 मई 2021), 04679 जामनगर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल (19 मई 2021).